
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने जानकारी दी कि दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर में विजिबिलिटी करीब-करीब जीरो रही। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कल यानी 17 जनवरी को भी सुबह लोगों को इसी तरह के हालातों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि 18 जनवरी को विजिबिलिटी में सुधार होने का अनुमान है।